चालुक्य नरेश भीम द्वितीय के विषय में आप क्या जानते हैं?

चालुक्य नरेश अजयपाल के पश्चात् उसका पुत्र भीमदेव द्वितीय शासक बना। 1178 ईस्वी में उसके राज्य पर तुर्कों के आक्रमण हुए जिसका भीम ने सफलतापूर्वक प्रतिरोध किया। 1195 ईस्वी में उसने कुतुबुद्दीन को हराकर उसे अजमेर तक खदेड़ दिया। परन्तु दूसरे वर्ष (1197 ईस्वी) वह पराजित हुआ। तुर्कों ने उसकी राजधानी अन्हिलवाड़ को खूब लूटा तथा उस पर अधिकार किया। किन्तु मुसलमानों का अधिकार कुछ ही वर्षो तक रहा तथा 1201 ईस्वी तक भीम ने पुनः अपना राज्य प्राप्त कर लिया। उसकी परेशानी का लाभ उठाकर उसके राज्य पर परमारों तथा यादवों ने भी धावा बोला। यद्यपि भीम द्वितीय के वीर सामन्त लवणप्रसाद ने आक्रमणकारियों को शीघ्र ही पीछे ढकेल दिया, किन्तु फिर भी उसकी आन्तरिक स्थिति निर्बल होने लगी।

काका कालेलकर आयोग को सरकार ने कौन-कौन से कार्य सौंपे थे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top