ई- विश्वविद्यालय पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

ई. विश्वविद्यालय जो इंटरनेट के माध्यम से अपना कार्य संचालन कर रहे हैं, वे ई यूनिवर्सिटी (E-university) या आभासी विश्ववविद्यालय (Virtual University) कहलाते हैं। इन विश्वविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के डिग्री व सटीफिकेट कोर्स, यहाँ तक कि Ph.D. कार्यक्रम भी चल रहे हैं। इनका वातावरण परम्परागत अधिगम प्रणाली के आधार पर ही कृत्रिम रूप से .(simulated) बनाया जाता है। इन विश्वविद्यालयों की परिधि असीमित है। इस विधा में विद्यार्थी केवल संचार उपकरणों के माध्यमों द्वारा ही ऑन लाइन शिक्षा प्राप्त कर सकता है। उसका मूल्यांकन भी ई-माध्यम (E-media) के द्वारा होता है।

अस्मिता और समाजीकरण के प्रत्यय को स्पष्ट कीजिये।

इन विश्वविद्यालयों का आधार डिजिटल लाइब्रेरी (digital library), सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (Electronic Information Resources), ई-मेल (E-mail), इलेक्ट्रॉनिक सूचना संसाधन (Electronic Information Resources), CD-ROM, संसाधन, वेव संसाधन (Web Resources), ई-जर्नल (E-Journal), नेटवर्क समाचार तंत्र (Network News Groups ), इलेक्ट्रानिक सम्मेलन (Electronic Conferences), बुलेटिन बोर्ड सर्विस (Bulletin Board Service) तथा डिसकशन फोरम (Discussion Forum) आदि है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top