मानवाधिकार में सम्मिलित विषयों का संक्षिप्त विवेचन कीजिये।

मानवाधिकार में सम्मिलित विषय

  1. सुरक्षा अधिकार जो व्यक्तियों की हत्या, जनसंहार, उत्पीड़न तथा बलात्कार जैसे अपराधों से रक्षा करते हैं।
  2. राजनीतिक अधिकार जो स्वयं को अभिव्यक्ति, विरोध, वोट देकर तथा – सार्वजनिक कार्यालयों में सेवा द्वारा राजनीति में भाग लेने की स्वतन्त्रता की रक्षा करते हैं।
  3. कल्याण अधिकार आर्थिक तथा सामाजिक अधिकारों के रूप में जाने जाते हैं। जिनमें शिक्षा का तथा अत्यन्त निर्धनता और भुखमरी से रक्षा का प्रावधान है।
  4. उपयुक्त कार्यवाही अधिकार जो मुकदमें के बिना कैद करने, गुप्त मुकदमें चलाने तथा अधिक सजा देने जैसी विधिक प्रणाली के दुरुपयोग से रक्षा करते हैं।
  5. समानता अधिकार जो समान नागरिकता, विधि के समक्ष समानता एवं पक्षपात रहित हेने का आश्वासन देते हैं।
  6. स्वतन्त्रता अधिकार जो विश्वास एवं धर्म, संगठनों, जन-समुदायों तथा आन्दोलन जैसे क्षेत्रों में स्वतन्त्रता की रक्षा करते हैं।
  7. सामूहिक अधिकार जो विजाति-संहार के विरुद्ध एवं देशों द्वारा उनके राष्ट्रीय क्षेत्रों तथा संसाधनों के स्वामित्व के लिए समूहों को रक्षा प्रदान करते हैं।

भारत में शिक्षा में संचार तकनीकी का अनुप्रयोग बताइये?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top