परिवार नियोजन की कमियाँ / बाधाओं का वर्णन कीजिए।

परिवार नियोजन की कमियाँ

  1. परिवार नियोजन से सम्बंधित कार्यकर्ता पूर्णतः प्रशिक्षित नहीं है, अतः वे लोगों को समझाने में असफल ही रहते हैं।
  2. धार्मिक रूड़ियाँ परिवार नियोजन और जन्म-निरोध में बाधा डालती है। कुछ धर्मों में जन्म-निरोध को पाप माना जाता है।
  3. गर्भ निरोधी औषधियों आदि पर समुचित रूप से ध्यान नहीं दिया और न ही कारगर तरीके से जन सहयोग लिया गया है।
  4. परिवार नियोजन की आसान रीतियों की उपेक्षा करके केवल लूप एवं बन्ध्याकरण पर ही अधिक बल दिया गया है।
  5. कई बार देखा गया है कि बन्ध्याकरण के बाद भी सन्तान हो जाती है, जिससे पति-पत्नी में अविश्वास, तनाव और तलाक तक की स्थिति आ जाती है।
  6. अशिक्षित और प्रमीण वर्गों को परिवार नियोजन कार्यक्रम अपनाने हेतु प्रभावशाली प्रयासनहीं किए गए हैं।
  7. परिवार नियोजन कार्यक्रम में लालफीताशाही, अकुशलता व भ्रष्टाचार व्याप्त है।

मिश्रित संस्कृति की अवधारणा बताइए। या समझाइए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top