प्रश्नावली तथा अनुसूची अथवा परख सूची क्या है ?

प्रश्नावली एवं अनुसूची अथवा परख सूची

इस प्रविधि के माध्यम से व्यक्तिगत गुणों के विषय में स्वयं उस व्यक्ति से पूछकर ही सूचनायें एकत्रित की जाती हैं। प्रश्न-समूह एक प्रकार की स्वानिर्धारण मापनी ही है। व्यक्ति विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से यह निर्धारण करता है कि जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में वह किस प्रकार का व्यवहार करेगा। व्यक्तित्व एवं अभिरूचि प्रश्नावली को अनुसूची अथवा परख सूची कहकर भी पुकारा जाता है। ये अनुसूची एवं चिन्हांकन सूची या तो व्यक्तित्व गुणों के सन्दर्भ में किसी व्यक्ति का स्वरूप बतलाती है अथवा विभिन्न क्रियाओं के सन्दर्भ में उसकी अभिरूचि के स्वरूप का आकलन करती है।

इस प्रविधि की विशेषताओं का विश्लेषण शईयर के अनुसार

  1. व्यक्ति अपनी अनुक्रियाओं को नियन्त्रित कर गलत सूचनायें दे सकता है।
  2. यह भी सम्भव है कि वह पूछे गए प्रश्नों को सही-सही न समझ पाने के कारण ठीक सूचना न दे पाये।
  3. यह हो सकता है कि जिन घटनाओं का उल्लेख प्रश्नों के रूप में किया गया हो उसके जीवन में न घटी हों अथवा वैसी परिस्थितियों को भूल चुका हो। ऐसी दशा में उत्तर यथार्थ न होकर काल्पनिक हो जाते हैं।

पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top