सम्प्रेषण का अर्थ एवं परिभाषा बताइये?

सम्प्रेषण का अर्थ – मुख्यरूप से सम्प्रेषण को आंग्ल भाषा में ‘कम्यूनिकेशन’ कहा जाता है। इस ऑम्ल भाषीय शब्द का निर्माण लैटिन शब्द ‘कम्यूनी’ (Commune) से हुआ है। इसका आशय सामान्य विचारों, भावनाओं के आदान-प्रदान से होता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि व्यक्ति द्वारा ग्रहणीय सूचनाओं, विचारों का प्रकटीकरण का सरलतम रूप से अन्य व्यक्तियों एवं समूहों में वितरित करना सम्प्रेषण कहलाता है। कुछ ख्यातिलब्ध विद्वानों ने ‘सम्प्रेषण’ की निम्नवत् परिभाषाएँ दी हैं-एमरी, आल्ट तथा एत्री के मतानुसार “सम्प्रेषण को साधारणतया परिभाषित करते हुए कहा जा सकता है कि यह एक या एक से अधिक व्यक्तियों के मध्य, विचारों, सूचनाओं अनुभूतियों के आदान-प्रदान की कला है।”

“Simply defied Communication is the art of transmiting ideas’ information and attitudes form one person to another.”

लूमिस एवं बीगल के मतानुसार “सम्प्रेषण यह विशेष प्रकार की क्रिया है, जिसके द्वारा सामाजिक व्यवस्था या प्रणाली में सूचनाओं, निर्णयों एवं परामर्शो द्वारा लोगों के ज्ञान, मतों तथा अभिवृत्तियों में बदलाव या सुधार लाया जाता है।”

Communication is the process by which information’ decision and directions pass through a social system and the ways in which knowledge, opininons and attitudes are attitudes are forms of modified.”

डॉ. आई. पी. तिवारी के मतानुसार “सम्प्रेषण जीवन की एक क्रिया है। इसके अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती सम्प्रेषण जीवन के साथ शुरू होता है और जीवन के अन्त के साथ खत्म हो जाता है। सामाजिक व्यवस्था में सम्प्रेषण की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है।

Communication is the function of life and as a function it is inextricably. linkes with it life is inconceivable without communication. Is therfore, said that communication begins with life and ends only when life ceases to exist. It other works. it is co-terminus with life It role of social very important.

संयुक्त परिवार पर नगरीकरण का प्रभाव ?

डॉ. रणजीत सिंह के मतानुसार “सम्प्रेषण से आशय प्रेषक एवं प्रापक के बीच संदेश के आदान-प्रदान से है। यह अन्तर्वैयक्तिक आदान-प्रदान की प्रक्रिया है।

Is the simples sense’ Communication means that the sender and a receiver tuned together for message’ The Communication is the process of transmitting meanings between indiveduals.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top